Translate

सुचारू और बेहतर तरीके से जलापूर्ति सहित अन्य संबंधित मामलों को लेकर विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने नगर निगम डिप्टी कमिश्नर नगर निगम गिरिडीह तथा ट्रीटमेंट प्लांट के संवेदक तथा कर्मियों के साथ बैठक की दिए उचित दिशा निर्देश।

सुचारू और बेहतर तरीके से जलापूर्ति सहित अन्य संबंधित मामलों को लेकर विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने नगर निगम डिप्टी कमिश्नर नगर निगम गिरिडीह तथा ट्रीटमेंट प्लांट के संवेदक तथा कर्मियों के साथ बैठक की दिए उचित दिशा निर्देश। 



तेनुघाट ----- गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने गर्मी को लेकर शुद्ध सुचारू तथा निर्बाध तरीके से क्षेत्र में जलापूर्ति को लेकर स्थानीय नया परिसदन भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की । इस मौके पर नगर निगम गिरिडीह की डिप्टी कमिश्नर स्मृता कुमारी समेत विभिन्न वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के संवेदक तथा कर्मी मौजूद थे। बैठक में विधायक डॉक्टर अहमद ने खंडोली स्थित पुराना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, महादेव तालाब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, झगरी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, चेताडीह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं गाद सफाई समेत सुचारू एवं निर्बाध रूप से जलापूर्ति को लेकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली तथा इससे संबंधित रिपोर्ट मांगी । वहीं लेबर की कमी को लेकर भी चर्चा की गई । जिस पर विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द ही निकाल लिया जाएगा । मौके पर विधायक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर विधायक डॉक्टर अहमद ने कहा कि जलापूर्ति संबंधित तमाम वस्तु स्थिति की रिपोर्ट ली जाएगी तथा इस रिपोर्ट को सरकार को भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments