Translate

अलकापुरी में मकान निर्माण करने के क्रम में करेंट लगने से राजमिस्त्री की मौत।

अलकापुरी में मकान निर्माण करने के क्रम में करेंट लगने से राजमिस्त्री की मौत। 


तेनुघाट ----- गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलकापुरी चौक पर घर निमार्ण कार्य के दौरान दीवार खड़ा करने के लिए मचान बांधने के क्रम में लोहे की पाइप 11हजार की तार के संपर्क में आने से 42 वर्षीय राजमिस्त्री मोहम्नद आजाद छत पर गिर पड़े। आनन फानन में उसके सहयोगियों ने साई अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने जॉच कर मृत घोषित कर दिया । प्राप्त जानकारी अनुसार मोहम्मद आजाद मोहनपुर निवासी था। आज सुबह काम करने के लिए अलकापुरी निवासी स्वर्गीय सचिन के घर के दीवार के कार्य करने के लिए गया हुआ था और तकरीबन 12:30 बजे करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कांग्रेस के युवा अध्यक्ष नेता मो. हसनैन ने बताया कि शरीर में किसी तरह का जख्मी होने का कोई निशान नहीं है । इसके लिए पचम्बा थाना में आवेदन देकर जांच करने का के लिए मांग किया गया है । मोहम्मद आजाद अपने पीछे चार पुत्र और पत्नी छोड़ गये हैं । पचंबा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments