Translate

गर्मी के मद्देनजर मानव सेवा परिवार संस्था द्वारा आम जनों के लिए शुद्ध एवं शीतल चलंत पेयजल की व्यवस्था की।

गर्मी के मद्देनजर मानव सेवा परिवार संस्था द्वारा आम जनों के लिए शुद्ध एवं शीतल चलंत पेयजल की व्यवस्था की। 

सामाजिक सरोकार से जुड़ी तथा समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करने वाली संस्था मानव सेवा परिवार द्वारा गर्मी को लेकर शहर में चलंत पेयजल की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई है । इसे लेकर गिरिडीह शहर के बड़ा चौक और उसके आसपास क्षेत्रों में इस गर्मी में आम जनों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल जगह जगह उपलब्ध हो पाएगा । इसके लिए एक स्थान से दूसरे स्थान मूवमेंट के लिए रिक्शा की व्यवस्था की गई है । जो घूम घूम कर जगह-जगह चौक चौराहा में रुक कर लोगों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल निशुल्क उपलब्ध कराएगा । इसे लेकर मानव सेवा परिवार के पदाधिकारी अशोक केडिया ने कहा कि मानव सेवा परिवार सामाजिक हित को लेकर पहले से ही बहुत से कार्य करता हुआ आया है और हर वर्ष गर्मी के मौसम में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शुद्ध पेयजल शीतल पेयजल की व्यवस्था कराई जाती रही है । इसी के मद्देनजर इस साल भी यह कार्य प्रारंभ किया गया है। इस नेक कार्य को सफल बनाने में अशोक केडिया, रोहित जालान, किशन अग्रवाल पूरी तन्मयता के साथ जुड़े हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments