भव्य भंडारे के साथ समापन हुआ हर सिंह रायङीह में चल रहे श्री श्री 108 श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ अनुष्ठान।
तेनुघाट ---- गिरिडीह के हर सिंह रायडीह में 1 मई से 3 मई तक चल रहे श्री श्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ अनुष्ठान का समापन भव्य भंडारे के साथ ही संपन्न हो गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा अन्य इलाकों से भक्तजनों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया । यहां बताते चलें कि इस अनुष्ठान की शुरुआत 1 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू की गई थी । जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था । इसके उपरांत विधि सम्मत तरीके से पूजा पाठ प्राण प्रतिष्ठाआदि विधि विधान किया गया । वही इस मौके पर भागलपुर से आए कथा वाचक राम किंकर सिंह जी महाराज, अयोध्या से पधारे कथावाचक पंडित विकास सावन जी द्वारा पूरे भक्तिमय वातावरण में भक्तजनों के बीच श्री राम कथा प्रवचन प्रस्तुत की गई । जिसका भक्तजनों ने भरपूर लाभ उठाया । वही वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य पंडित मनोज कुमार पांडे के द्वारा यज्ञ हवन पूजन का कार्य संपन्न किया गया । वही इस मौके पर आयोजक द्वारा संध्या में 2 मई को पूरे सादगी से भरा हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसका भी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया । वही इस बड़े पूजा अनुष्ठान के आयोजक सुमन राय ने धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस बड़े आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय लोगों के अलावा उनके अन्य सहयोगियों को भरपूर सहयोग मिला है। तब ही इतना बड़ा अनुष्ठान सफल हो पाया है। पूजा अनुष्ठान को सफल बनाने में यदुनंदन राय, भवानी देवी, सुमन राय, दिलीप उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, स्थानीय पंडित पुरोहित गन समेत स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा।
0 Comments