Translate

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
----
पाकुर-सूचना भवन के सभागार कक्ष में प्रेस क्लब पाकुड़ की ओर से विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस है और इसकी शुरुआत 3 मई 1993 को किया गया था। उन्होंने कहा कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष अलग-अलग थीम को लेकर मनाया जाता है इस वर्ष का थीम अधिकारों के लिए भविष्य को आकार देना है ‌। डॉ चंदन ने कहा कि एक ओर जहां प्रेस हमें आजादी देती है तो दूसरी तरफ यह हमारी जिम्मेवारी को भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि हमें सकारात्मक पहलुओं को भी अपने अखबार व इलेक्ट्रॉनिक चैनल में दिखाना चाहिए ताकि समाज में नई चेतना आ सके। वहीं मंच संचालन करते हुए प्रेस क्लब पाकुड़ के अध्यक्ष मुकेश जयसवाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है इसके पीछे के उद्देश्यों की जानकारी दी। मौके पर मौजूद अन्य पत्रकारों ने भी बारी-बारी से अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में संजीव दत्ता, राघव मिश्रा, मोहम्मद अराफात, तारक भगत, पंकज भगत ,काजिरूल शेख, प्रीतम सिंह यादव, मो0 तौफीक, एसएमपीओ पवन कुमार, जनसंपर्क कर्मी राजेश कुमार, दीपाली साह मिश्रा, भूषण पटेल, प्रीतम कुमार समेत अन्य मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments