Translate

कलिकापुर माँ भगवती के आशीर्वाद से करंगे साबका विकाश मुरमु

कलिकापुर माँ भगवती के आशीर्वाद से करंगे साबका विकाश मुरमु

आज पाकुड़ के प्रसिद्ध पीठ माँ भगवती मंदिर कालिकापुर में पूर्व ज़िप अध्यक्ष श्री बाबूधन मुर्मुजी ने चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिए । मुर्मुजी ने सबसे पहले मंदिर में पोहोचकर माँ दुर्गा स्थान पर अपना मत्था टेका और प्रार्थना किया । उसके बाद मंदिर सञ्चालन समिति के सदस्य श्री अलोक मंडल , निखिल मंडल , गौतम सरकार , भजोहरी पॉल , देब प्रसाद मंडल , शांति मंडल ने मंदिर के छत निर्माण कार्य का जायजा करवाया और आने वाले दिन में मंदिर के विकाश कार्य का प्लान दिखाया । मंदिर समिति द्वारा मुर्मू जी से मंदिर के द्वारा सामाजिक उत्थान के कार्य से अवगत कराया गया ।

मुरमुजी ने कहा यह मंदिर संथाल परगना के पुराने मंदिरो में से एक है , और माँ भगवती का आशीर्वाद सदा यहाँ के लोगो के प्रति रहा है । मुरमुरजी ने वहां मौजूद सभी मजदूर भाइयो के बिच में मिठाई वितरण किया ।

Post a Comment

0 Comments