गुदरी बाजार में ईद मिलन समारोह का आयोजन
ईद शांति का पैगाम देता है : कमाल खान
रांची । ईद मुबारक के मौके पर नाजीर अली लेन स्थित गुदरी बाजार में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया । यहां सभी पर्व त्यौहार को आपसी भाई चारे के साथ मनाया जाता है । समारोह का मकसद है समाज के सभी तबके व समुदाय को आपस में जोड़ना। ये बातें ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन कमाल खान ने कही । उन्होंने कहा कि ईद का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे का अनूठा मिसाल पेश करती है । ईद शांति का पैगाम देता है । इस दौरान समारोह में पहुंचे लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक की बधाई दी । इसके बाद मौजूद लोगों के साथ लजीज सेवइयों का लुफ्त उठाया।
ईद मिलन समारोह में शामिल
मोहम्मद काजिम, प्रोफेसर जुबेर आलम , फिरोज अली , बुलंद अख्तर, मौलाना मतीन अहमद , मोहम्मद इम्तियाज , मोहम्मद शकील हमदर्द कमेटी , मोहम्मद वसीम बाबू , मोहम्मद शकील , मोईन भाई भोला , राज्यपाल प्रसाद , सत्यम कुमार , मोहम्मद इमरान आदि उपस्थित थे ।
0 Comments