Translate

डीडीसी ने सोलर लिफ्ट इरिगेशन इकाई का किया निरीक्षण

 ■ डीडीसी ने सोलर लिफ्ट इरिगेशन इकाई का किया निरीक्षण

■ सुरक्षा दृष्टिकोण से आउटलेट को सड़क से 15 फीट की दूरी पर निर्माण कराने को कहा

================================










बोकारो :-शनिवार को पेटरवार प्रखंड के बुण्डु पंचायत अंतर्गत जिला परिषद द्वारा निर्मित सोलर लिफ्ट इरिगेशन यूनिट (सोलर लघु सिंचाई इकाई) का निरीक्षण उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी ने किया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार श्री शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, वरीय लेखा पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी मनरेगा श्री पंकज कुमार,स्थानीय जिला परिषद सदस्य,मुखिया आदि उपस्थिति थे।  

निरीक्षण में सोलर लिफ्ट इरिगेशन इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण एवं कार्यरत स्थिति में पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों / कृषकों को आउटलेट के माध्यम से सिंचाई का लाभ दिया जा रहा है। उक्त लिफ्ट इरिगेशन से 15 से 20 एकड़ के क्षेत्रफल में सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।

निरीक्षण क्रम में डीडीसी ने संबंधित संवेदक को पंप हाउस स्थल पर शेड का निर्माण करने का निर्देश दिया। साथ ही, विभिन्न स्थानों पर आउटलेट निरीक्षण उपरांत संबंधित संवेदक को सुरक्षा दृष्टिकोण से आउटलेट को सड़क से 15 फीट की दूरी पर निर्माण कराने को कहा।

साथ ही,अन्य निर्माणाधीन सोलर लिफ्ट इरिगेशन में भी उपरोक्त दिशा - निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा।

Post a Comment

0 Comments