Translate

झारखंड सरकार के मंत्री श्री जगन्नाथ महतो के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त होने के बाद पूरे राज्य में शोक का माहौल

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज
माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार के मंत्री श्री जगन्नाथ महतो के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त होने के बाद पूरे राज्य में शोक का माहौल है वहीं आज समाहरणालय परिसर में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता समेत अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी विभागों के कर्मी ने दिवंगत की आत्मा की शांति हेतु 02 मिनट का मौन धारण किया गया।
समाहरणालय परिसर में शोक सभा 

      इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि दिवंगत माननीय मंत्री ने राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया इसके लिए वह सदैव हमारी यादों में बने रहेंगे एवं भगवान उनकी आत्मा को शांति दे तथा उनके परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति दे।

      साथ ही झारखंड सरकार ने दिवंगत मंत्री के आकस्मिक निधन के पश्चात 2 दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है तथा ज़िले में भी शोक सभा के बाद सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments