Translate

अवैध उत्खनन मामले में ईडी स्थल पर एक - एक पहलुओं की बारीकी से कर रही है जांच।

गोपाल शर्मा

झारखंड/ साहेबगंज

ईडी की टीम दो दिनो से साहिबगंज में अपना दबिश बनाएं हुऐ हैं। इस दौरान ईडी की टीम ने गुरुवार को सड़क मार्ग से दामिन भिठ्ठा मौजा चूहा पहाड़ पर पत्थर व्यवसाई आलोक रंजन के  खदानों में जाकर ड्रोन कैमरा से पूरे खदान एरिया के पहाड़ों को मापी किया गया। 


वहीं साहिबगंज जिला खनन विभाग विभूति कुमार और मंडरो अंचलाधिकारी रमेश चंद्र मुंडा, वन विभाग के रेंजर जितेंद्र दुबे को साथ में लेकर मापी करवाया गया। वहीं ईडी की टीम को आवश्यक  कागजात प्राप्त मिला है ।


बता दे कि बीते 8 जुलाई से ईडी की टीम ने साहिबगंज में लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान साहिबगंज जिले के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के ठिकाने पर छापेमारी कर चुकी है। अब ईडी के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन समेत अन्य मामलों को लेकर लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। 


वहीं दोपहर को ईडी की टीम ने चूहा पहाड़ से लौटकर वन विभाग के रेस्ट हाउस में 20 मिनट जाकर रुका। उसके बाद वहां पत्थर व्यवसाई राकेश रंजन के बोरियो अंचल क्षेत्र के लोहंडा माको मौजा स्थित खाता सं- 16,19,20 के खादान और मंडरो अंचल क्षेत्र के चुबे मौजा स्थित खाता सं- 12,17,02 पर किए गए उत्खनन का पत्थर व्यवसाई आलोक रंजन के खादान में जाकर पूरा खदान को डॉन कैमरा से मापी किया जा रहा था। इस टीम की अगुवाई ईडी के झारखंड प्रभारी ऋषिकेश पांडेय कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि यह जांच का दायरा कहां तक आ कर रुकती है।


Post a Comment

0 Comments