गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा जानकरी दी गई है कि जिला अंतर्गत सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र का वर्ष 2023 के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाना है।
अतः उन्होंने कहा जिला अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को निर्देश दिया गया है कि अनुज्ञप्ति बुक तथा शस्त्र के साथ अपने निकटवर्ती पुलिस थाना में निर्धारित तिथि को प्रस्तुत होकर शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे ।
किसी कारणवश अनुज्ञप्ति धारी 15.04.2023(शनिवार) को शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं करा पाते हैं तो दिनांक 18.04.2023(मंगलवार) को निश्चित रूप से उपस्थित होकर शस्त्र का सत्यापन कराएंगे ।
यहां तथा इनके द्वारा करा सकतें हैं शस्त्र सत्यापन :
● साहिबगंज नगर थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को नगर थाना परिसर साहिबगंज में मो० अब्दुस समद अंचलाधिकारी साहेबगंज, श्री सौरभ कुमार परीक्ष्यमान उप समाहर्त्ता, साहिबगंज से करा सकते हैं ।
● जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को जिरवाबाड़ी थाना परिसर में श्री दिलीप टुडू प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी बोरियों से सत्यापित कराया जा सकता है ।
● मुफस्सिल थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 मिर्जाचौकी थाना परिसर में श्री सुबोध कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज से करा सकते हैं।
● मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 मिर्जाचौकी थाना परिसर में श्री नरेश मुंडा अंचलाधिकारी मंडरो से करा सकते हैं।
● बोरियो थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को बोरियो थाना परिसर में श्री दिलीप टुडू प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी बोरियों से करा सकतें हैं।
● तालझारी थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को तालझारी थाना परिसर में श्री साइमन मरांडी अंचलाधिकारी तालझारी से करा सकतें हैं।
● तीनपहाड़ थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को तीनपहाड़ थाना परिसर में श्री साइमन मरांडी अंचलाधिकारी तालझारी से करा सकतें हैं।
● राजमहल थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को राजमहल थाना परिसर में श्रीमती प्रीति लता किस्कु अंचलाधिकारी राजमहल से करा सकतें हैं।
● राधा नगर थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को राधा नगर थाना परिसर में राहुल देव प्रखंड विकाश पदाधिकारी उधवा से करा सकतें हैं।
● बरहरवा थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को बढ़ावा थाना परिसर में श्री समीर अल्फ्रेड मुर्मू अंचल अधिकारी बरहरवा से करा सकतें हैं ।
● कोटलपोखर थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को कोटलपोखर थाना परिसर में श्री सुमन कुमार सौरव प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी पतना से करा सकतें हैं।
● रांगा थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को रांगा थाना परिसर में श्री सुमन कुमार सौरव प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी पतना से सत्यापन करा सकतें हैं।
● बरहेट थाना अंतर्गत 15 एवं 18 अप्रैल 2023 को बरहेट थाना परिसर में श्री सोमनाथ बनर्जी अंचलाधिकारी बरहेट से शस्त्र सत्यापन करा सकतें हैं।
0 Comments