आंदोलन स्थगित नही हुआ है। सभी साथियों से निवेदन है 15 मई 2023 को राजधानी अपनी मांगो के समर्थन मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे । याद रहे यह एक दिवसीय झारखंड सरकार कि वादाखिलाफी के विरुद्ध चैतावनी धरना प्रदर्शन है । सभी साथी संवैधानिक रूप से शांति पुर्वक आंदोलन करेंगे। किसी भी प्रकार का हंगामा आंदोलन के दौरान कोई भी न करे होमगार्ड जवान कि मांगो के समर्थन मे दिनांक 15 मई, 2023 को एक दिवसीय चैतावनी धरना सह मुख्यमंत्री आवास घेराव होना सुनिश्चित हुआ है । सभी साथियों से निवेदन है इस आंदोलन मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सामील होकर झारखंड सरकार को अपनी मांगो के समर्थन में एकता दिखाए। जिससे झारखंड सरकार होमगार्ड जवान कि मांगो को पुरा करने को विवश हो जाए।
0 Comments