तैयारियों का डीसी ने लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा - निर्देश
ऑनलाइन माध्यम से कल माननीय मुख्यमंत्री करेंगे उत्कृष्ट (मॉडल) विद्यालयों का उद्घाटन
प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम,काफी संख्या में छात्र - छात्राएं/स्थानीय लोग होंगे शामिल
बोकारो : नावाडीह में मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने सोमवार को लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा - निर्देश दिया। कहां कि कहीं भी किसी तरह की कोई चूक नहीं हो,सभी अधिकारी अपने - अपने दायित्वों का सही से निर्वाहन करेंगे। कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग शामिल होंगे।
माननीय मुख्यमंत्री ऑनलाइन माध्यम से जिले के 02 विद्यालयों जिन्हें उत्कृष्ट (मॉडल) विद्यालयों के रूप में परिवर्तित किया गया है का उद्घाटन करेंगे। इन विद्यालयों में प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार शामिल है। इन विद्यालयों का संचालन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अंग्रेजी माध्यम से किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह में होगा। इसी को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नूर आलम खान,अंचलाधिकारी बेरमो श्री मनोज कुमार,बीडीओ संजय सांडिल्य,अंचलाधिकारी श्री अशोक सिन्हा आदि उपस्थित थे।
0 Comments