टीवी में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाकर इंडस्ट्री छोड़ चुकीं सना खान ने अपने करियर में काफी काम किया. उन्होंने टीवी रिएलिटी शोज में तो हिस्सा लिया ही, साथ ही कुछ फिल्मों में भी दिखाई दीं. फिर अचानक एक दिन उन्होंने मन बना लिया कि वो अब और इस ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनकर नहीं रह सकती हैं. इसके बाद सना ने इबादत का रास्ता चुन लिया.अब सना सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जहां वो नेक बातों से अपने फैंस का दिल आए दिन जीतती हैं. हाल ही में सना ने खुलासा किया कि उन्होंने इस ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा क्यों कहा? उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बहुत बड़े टीवी रिएलिटी शो का ऑफर आया था, लेकिन तब तक वह फैसला कर चुकी थीं कि अब उन्हें इस राह पर नहीं जाना. ऐसे में साल 2020 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से हमेशा के लिए छुट्टी ले ली.
0 Comments