Translate

अशराफ एवं सैयदवाद् ने पसमांदा को ठगने का काम किया है - डॉ कलीम अंसारी !

अशराफ एवं सैयदवाद् ने पसमांदा को ठगने का काम किया है - डॉ कलीम अंसारी !

पासवान का आंदोलन पिछड़े लोगों को शिक्षा से प्रेरित करने के लिए अभियान चलाएगी - रकीब अंसारी

जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर स्थित अल फुरकान एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में रविवार को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की एकदिवसीय सम्मेलन का समापन किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ कलीम अंसारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा तालीम के प्रति सबको बेदार रहना होगा। संविधान ने भारत के सभी नागरिकों को सुरक्षा सम्मान दिया है। तालीम के बदौलत ही अपने हक एवं अधिकार को जान पाएंगे। किसी ने आपका अधिकार कहीं दबा रखा है तो शिक्षा के बदौलत हासिल कर सकेंगे। मौके पर मौलाना अबुल कासिम असरी ने भी संबोधित करते हुए लोगों से अपील किया है कि हर कोई अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने नौनिहाल बच्चों को दीनी तालीम एवं दुनियावी तालीम जरूर दें। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी मौलाना अब्दुल रकीब अंसारी ने कहा कि पसमांदा आजादी के 75 वर्षों के बीत जाने के बावजूद मुख्यधारा पर जुड़ नहीं पाए हैं। कोई नहीं चाहता है कि पसमांदा आगे बढ़े हम सबको मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में काम करना होगा। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के जिला अध्यक्ष मौलाना महबूब आलम फैजी के नेतृत्व में एक दिनी तालिमी इदारा का संचालन काफी वर्षों से किया जा रहा है। तालीम का बहुत बेहतर माहौल है यहां कोम व मिल्लत की बच्चियां अपनी इलमी प्यास बुझा रही है जो काबिले तारीफ खिदमत है। उक्त मौके पर काफी संख्या में पसमांदा समाज से जुड़े लोग मौजूद थे !

Post a Comment

0 Comments