कामगार को मिली न्यूनतम मजदूरी
जिला श्रम अधीक्षक के पहल पर नियोजक ने किया भुगतान
जिला श्रम अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह के पहल पर मेसर्स रूपा स्वीटस, जैना मोड़ फोर लेन चौक, बेरमों रोड थाना- जरीडीह, बोकारो में कार्यरत तीन मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान सोमवार को कराया गया।
श्रम अधीक्षक ने बताया की मेसर्स रूपा स्वीटस, जैना मोड़ फोर लेन चौक में कार्यरत टीकु कुमार ठाकुर, पिता- श्री नकुल कुमार ठाकुर, पत्ता- ग्राम खुटरी, ओधार टोला, जरीडीह/ महेश महतो, पिता- वेस्टम महतो, पत्ता- पोखन्ना, कुमारदग्गा, पिण्ड्राजोरा, चास बोकारो एवं चंदन धीबर, पिता- श्री सदानंद धीवर, ग्राम- मारकुडा, मुगमा, थाना- निरसा, जिला – धनबाद को दिनांक 16.01.2023 को जिला धावा दल द्वारा विमुक्त कराया गया था। जिन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही थी, साथ ही निर्धारित कार्य के घंटे से ज्यादा कार्य लिया जा रहा था।
आज श्रम अधीक्षक कार्यालय में तीनों मजदूरों के मध्य रु० 166,217 / - रु० का भुगतान नियोजक विशाल गौरव, मेसर्स रूपा स्वीटस द्वारा किया गया।
0 Comments