जरीडीह में कौशल जागरूकता कैम्प का आयोजन
57 छात्रों के बीच बांटा गया नियोजन पत्र,138 छात्रों का हुआ निबंधन
स्किल एक्विजिशन एंड नॉलेज अवेयरनेस फॉर लाइवलीहुड प्रमोशन (SANKALP) परियोजना के अन्तर्गत जिला कौशल कार्यालय, बोकारो द्वारा जागरूकता कैम्प का आयोजन सोमवार को जरीडीह प्रखंड परिसर में किया गया।
कैंप का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी जरीडीह श्री उज्जवल कुमार/अंचलाधिकारी श्री नरेश कुमार रजक, उत्तरी पंचायत मुखिया,बीस सूत्री अध्यक्ष आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। जिसमें सभी प्रखंड के प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं ने हिस्सा लिया। मौके पर उक्त पदाधिकारियों द्वारा 57 छात्रों को नियोजन पत्र दिया गया। वहीं, कैम्प में कुल 138 छात्र - छात्राओं का निबंधन किया गया।
उल्लेखनीय हो कि, इस तरह के शिविर आयोजन का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर कौशल जागरूकता कार्यक्रम संचालित करना, कौशल विकास से संबंधित पहुलओं की जानकारी देने एवं आम लोगों को कौशल विकास के प्रति जागरुक/जोड़ना है। साथ ही,छात्र - छात्राओं को शिविर में विभिन्न जॉब रोल में निबंधन करना है।
0 Comments