डीसी – डीडीसी ने निर्माणाधीन मॉड्यूलर ओटी का किया निरीक्षण
सीएस/डीएस को दिया जरूरी दिशा – निर्देश दिया
डीसी श्री कुलदीप चौधरी एवं डीडीसी श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने सोमवार को सदर अस्पताल में निर्माणाधीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (एमओटी) का निरीक्षण किया। डीसी ने सीएस डा. ए बी प्रसाद/डीएस डा. बी पी गुप्ता से कार्य प्रगति की जानकारी ली। इंस्टाल किए गए मशीनों का जायजा लिया। कहा कि मशीन आपरेट करने का प्रशिक्षण संबंधित एजेंसी से चिकित्सक ले लें, ताकि आगे कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने शेष कार्य को जल्द पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देश देने को कहा। ओटी के बाहर डिजिटल डिस्पले लगाने एवं छोटे – मोटे रंग – रोहन आदि के कार्य को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया।
मौके पर चिकित्सक/स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
0 Comments