Translate

उपायुक्त ने सखी वन स्टाप सेंटर योजना का किया समीक्षा

 उपायुक्त ने सखी वन स्टाप सेंटर योजना का किया समीक्षा

पीड़ित महिलाओं के अस्थायी आवासन को लेकर एएनएम ट्रेनिंग होस्टल को चिन्हित करने को कहा,अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश



समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने मंगलवार सखी वन स्टाप सेंटर को लेकर जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,डीएलएसए सचिव श्री निभा रंजन लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद आदि उपस्थित थे। 

बैठक में उपायुक्त ने वर्तमान में संचालित सखी वन स्टाप सेंटर के संबंध में जानकारी ली। कार्य निष्पादन में आ रही समस्या के संबंध में पूछा। जिस पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी। बताया कि पीड़ित महिलाओं के अस्थायी आवासन को लेकर समस्या आ रही है। इस पर उपायुक्त ने डीएसडब्ल्यूओ, डीएलएसए सचिव आदि को सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का जायजा लेकर चिन्हित करने को कहा। 

संचालन में मानव संसाधन की कमी को लेकर उपायुक्त ने कहा कि एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मार्च माह तक एजेंसी का चयन कर मानव संसाधन की कमी को दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने नव निर्मित वन स्टाप सेंटर के कमरों का आवंटन करने का डीएसडब्ल्यूओ को निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। सेंटर में एसएचओ महिला अधिकारी/एएनएम व अन्य को लेकर भी जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

उधर, इससे पूर्व सभी स्टेक होल्डर्स के प्रतिनिधियों के बीच सखी वन स्टाप सेंटर के रोल के संबंध में विस्तार से बताया गया। कार्यरत गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि ने विस्तार से सेंटर के कार्य – दायित्व एवं उससे संबंधित स्टेक होल्डर्स के कार्य/दायित्व से अवगत कराया। 

मौके पर मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुदीप एक्का, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल संरक्षण कमेटी के सदस्य, महिला थाना प्रभारी, महिला पर्वेक्षक, सीडीपीओ, एनजीओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments