Translate

उपायुक्त ने सब डिविजनल कमेटी का किया बैठक

 उपायुक्त ने सब डिविजनल कमेटी का किया बैठक

लघु खनिज पत्थर का डीएसआर से संबंधित मामला




समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को सब डिविजनल कमेटी का बैठक किया। बैठक में लघु खनिज पत्थर के तैयार डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट (डीएसआर) को लेकर चर्चा की गई। मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर समाहर्ता श्री सदात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो श्री अनंत कुमार,राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्य आदि उपस्थित थे। 

मौके पर उपस्थित जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने एसडी कमेटी का अधिकार/दायित्व को लेकर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, जिले की लघु खनिज पत्थर की उपलब्धता/गुणवत्ता के संबंध में बताया। विभाग द्वारा निर्धारित डीएसआर फार्मेट के संबंध में भी बताया। 

उपायुक्त ने तैयार डीएसआर को संबंधित सभी अधिकारियों को पुनः एक बार अध्ययन करने/अपना - अपना सुझाव अगली बैठक में देने को कहा। ताकि इसे ससमय राज्य को अग्रसारित किया जा सके। मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments