गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय,झारखंड,रांची के निदेश के आलोक में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानन्द जयंती पर जिला खेल कार्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.), नेहरू युवा केंद्र के द्वारा संयुक्त रुप से आज साहेबगंज महाविद्यालय साहेबगंज में महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के 15 वर्ष से 29 वर्ष के बालक - बालिका प्रतिभागियों के बीच निबंध, भाषण, पेंटिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, महाविघालय के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष , तीनपहाड कालेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह, प्रो० रिजवी, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, नेहरु युवा केन्द्र के अंकित कुमार, प्रो कुमार प्रशांत भारती, श्याम विश्वकर्मा , अमृत प्रकाश समेत अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा नंदन भवन में प्रातः 11:00 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर एवम स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस दौरान मंच संचालन ,डॉ सन्तोष चौधरी ने किया
इस अवसर पर साहेबगंज महाविघालय के डॉ सेमी मरांडी,डॉ सोनू साहू,डॉ नितिन कुमार,डॉ मेधा चौधरी,डॉ मनोज गुप्ता, डॉ शोभा मुर्मू, प्रो जिसू हांसदा, प्रो चंद्रशेखर प्रमाणिक, , नेहरु युवा केन्द्र के अनिल कुमार, चंदन कुमार, कौसर अंसारी, पूजा कुमारी, राकेश हंसदा, सुरेंद्र, प्रदीप कुमार, विशाल, आकाश, खेल विभाग के आकाश कुमार एवम निमाय चौधरी, सूरज, रंजीत, धरम का सराहनीय सहयोग रहा।
इस दौरान सभी विजेताओ को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
जिले के विजेता प्रतिभागी सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय , दुमका में आयोजित प्रतियोगिता में 8 एवं 9 जनवरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
08 जनवरी को प्रातः 10: 30 बजे से साहेबगंज महाविधालय नंदन भवन में स्पोर्ट्स आधारित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
0 Comments