गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
राज्य बागवानी मिशन योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 2022-23 के तहत जेएसएलपीएस तालझारी के लिए कुल 20 हेक्टेयर भूमि पर चयनीत 100 सखी मंडल के दीदी किसानों के बीच 40000 लेमनग्रास पौधा का वितरण तालझारी प्रमुख के हाथों किया गया।
इस तालझारी प्रमुख श्रीमती वेरोनिका मुर्मू प्रमुख ने बताया की लेमन ग्रास कई दवा कॉस्मेटिक एवं सुगंधित तेल से लेकर खाद्य पदार्थ में उपयोग किया जाता है इस खेती से सखी मंडल की दीदी किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकती है और अधिक से अधिक इससे मुनाफा कमा सकते हैं।
मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी श्री प्रेम पासवान जेएसएलपीएस से एफटीसी कृष्णकांत जी एवं सखी मंडल के संझाली मुर्मू, मलोती किस्कू एवं अन्य किसान मौजूद थे
0 Comments