गुंजन आनंद
झारखंड/ पाकुड़
पाकुड़ नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर रेलवे कॉलोनी सिद्धार्थ नगर के बाघमारा माठ में फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस आयोजन के पूर्व में श्रीमती सम्पा साहा समेत उपस्थित सभी लोगो एवं प्रतिभागियों ने बारी बारी से स्वामी विवेकानंद जी के फोटो पर पुष्प अर्पित किया।
आपको बता दे की यह प्रतियोगित 5 ओवर की थी। जिसमे शहर के विभिन्न हिस्सों से 8 टीमों ने भाग लिया है यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है। जिसमे विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक निश्चित राशि भी दी जाएगी।
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि आज स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है इस शुभ दिन में आज इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। क्रिकेट हमारे देश में खेले जाने वाली प्रमुख खेलों में से एक है, और हमारे युवाओं में क्रिकेट के प्रति एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। इसी खेल से निकलकर हमारे पाकुड़ झारखंड के युवा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। युवाओं को उनके रुचि के प्रति प्लेटफार्म मिलना अत्यंत जरूरी है। युवा दिवस के दिन प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
मौके पर मुरारी मंडल,सुशील साहा,सोहन मंडल,सुजेश सिंह,बिट्टू मंडल,शुभम पासवान,मोंटी सिंह,गौतम यादव,गुलशन चौधरी,अनिल, सेंटू,अमित साहा,नितिन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
0 Comments