पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय ,गोड्डा द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती "राष्ट्रीय युवा दिवस" के रूप में मनाया गया।
*आज दिनांक 12.01.2023 को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया ।राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गोड्डा कॉलेज, गोड्डा के मुख्य द्वार के सामने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर उपायुक्त महोदय गोड्डा ,पुलिस अधीक्षक गोड्डा एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।*
*उक्त कार्यक्रम में मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए महोदय के द्वारा बताया गया कि डॉ0 विवेकानंद एक युवा संन्यासी के रूप में भारतीय संस्कृति की सुगंध विदेशों में भी बिखेरनें वाले स्वामी जी साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकाण्ड विद्वान थे। जिन्होंने ने योग, राजयोग तथा ज्ञानयोग जैसे ग्रंथों की रचना करके युवा जगत को एक नई राह दिखलाई, जिसका प्रभाव जनमानस पर युगों-युगों तक छाया रहेगा।*
मौके पर उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा संजय सिन्हा, जिला नजारत उप समाहर्ता गोड्डा सह विधि शाखा प्रभारी नागेश्वर साव ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा श्री अविनाश कुमार ,जिला खेल कार्यालय, गोड्डा के कर्मी सहित NYK ,NSS ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थीगण, गोड्डा कॉलेज गोड्डा के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।
0 Comments