Translate

जिले में 11 फ़रवरी 2023 को लगेगा पहला राष्ट्रीय लोक अदालत।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज

     झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची की ओर से 11 फ़रवरी  2023 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में  विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों और जिला अधिवक्ता संघ  के अध्यक्ष सह पैनल अधिवक्ता श्री  प्रेम नाथ तिवारी के साथ बैठक की।


     संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कहा कि आम नागरिकों को सुलभ एवं शीघ्रता के साथ न्याय दिलाने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान इस राष्ट्रीय अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण के लिए चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। साथही कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण करने का भी निर्देश दिया 


     जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, साहेबगंज श्री मनोज कुमार सिंह ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारीयों को लेकर विभिन्न  बैंकों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने बैंकों में व राजस्व अदालतों में विचाराधीन मामलों को चिह्नित कर उन्हें निस्तारित कराएं। ताकि वादी व प्रतिवादी को समय से न्याय मिल सके। इसके अलावा  बैंक, बिजली के अलावा फौजदारी मुकदमों को भी लोक अदालत में निस्तारित कराए जाने पर जोर दिया गया। 


बैठक का संचालन कर रहे सचिव सह वरीय सिविल जज श्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि मुकदमें चिह्नित हो चुके हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों से भी संपर्क किया गया है जिससे अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित किया जा सके।


 

Post a Comment

0 Comments