Translate

35 दीदियों का फास्ट फूड पर दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

गुंजन आनंद       

झारखंड/ पाकुड़ 

सदर प्रखंड परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिला प्रशासन और जेएसएलपीएस के "हुनर योजना" के तहत पाकुड़, हिरणपुर और महेशपुर प्रखण्ड के 35 दीदियों का फास्ट फूड  पर दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 


उक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला अग्रणी प्रबन्धक मनोज कुमार,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा, निदेशक आरसेटी कृष्णा दास, वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन और प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस फैज आलम ने संयुक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते पदाधिकारी


इस दौरान प्रवीन मिश्रा ने दीदियों को संबोधित करते हुए स्वरोजगार करने की सलाह दी। उन्होंने हुनर योजना के महत्व को विस्तार से बताए। जीवन स्तर को सुधार करने में प्रशिक्षण के महत्त्व को बताया।

निदेशक आरसेटी कृष्णा दास ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएँ


मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अमित कुमार बर्धन ने कहा कि वर्तमान समय में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक है। फास्ट फूड का व्यवसाय  कर महिलाएं स्वालंबी बन सकती हैं। पाकुड़ जिला की युवाओं और सखी मंडल की महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। दीदियों को फास्ट फूड में चाउमीन, विभिन्न प्रकार के रॉल, चाट, मोमो, इडली, डोसा, मंचूरियन, दही बड़ा, फ्राइड राइस, बेबी कॉर्न, सैंडविच, बर्गर, पावभाजी, सूप, पास्ता, मोगलाई, पानीपुरी आदि के साथ साथ विपणन, उदमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इस दौरानफैज आलम ने सभी दीदियों को समूह के महत्व पर प्रकाश डाले।

आज के कार्यक्रम में संकाय वापी दास, कार्यलय सहायक शिबू कुनाई मौजूद रहे।


 

Post a Comment

0 Comments