Translate

वैसे विभाग जो इस वर्ष के राजस्व की लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाये है वे विगत वर्ष के लक्ष्य को मानक मानते हुए प्रगति करेंगे :- अपर समाहर्ता विनय मिश्र

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज  

     समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता विनय मिश्र की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

राजस्व संग्रहण से संबंधित बैठक करते अपर समाहर्ता विनय मिश्र


     बैठक के दौरान राजस्व संग्रहण भू लगान,भू-सेस, निशुल्क निशुल्क/सशुल्क,भूमि हस्तांतरण से संबंधित, अवैध जमाबंदी से संबंधित, अवैध जमाबंदी से संबंधित, दाखिल खारिज़ से संबंधित,परिशोधन से संबंधित, म्यूटेशन से संबंधित, जीएम लैंड सर्वे से संबंधित, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों का भूमि सत्यापन एवं इससे संबंधित मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना,राजस्व न्यायालय संबंधित एवं मिला मुद्दों से संबंधित संग्रहण की समीक्षा की गई।


     बैठक के दौरान बताया गया कि राजस्व संग्रहण का वार्षिक लक्ष्य 36425.524 लाख रखा गया था। जिसके विरुद्ध 36390.567 लाख वसूली की गई है। जो वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध वसूली का प्रतिशत 99.90 है।


     बैठक के क्रम में अपर समाहर्ता श्री मिश्र ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि वैसे विभाग जिसने इस वर्ष राजस्व से संबंधित लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाये है वह विगत वर्ष के लक्ष्य को मानक मानते हुए प्रगति करेंगे।


बैठक के दौरान अपर समाहर्ता के अलावे डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह,जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक,सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।


 

Post a Comment

0 Comments