गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने निर्देश दिया है कि "जनवरी के पहले सप्ताह में भीषण शीतलहर को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी ग़ैर सरकारी सहायता प्राप्त निज़ी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक का शैक्षणिक कार्य पूर्व में दिनांक 08.01.2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। जो अब दिनांक 14.01.2023 तक बंद बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अतः जिले में भी उक्त तिथियों को सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य 14 जनवरी तक बंद रखा जाएगा एवं 16.01.2023 से सामान्य रूप से कक्षाएं संचालित होगी।"
साथ ही उक्त अवधि में शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अभिलेख अध्ययन करेंगे एवं डाटा एंट्री का कार्य संचालित करेंगे और इस अवधि में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को मध्यान भोजन उपलब्ध कराना अभी सुनिश्चित करेंगे।
0 Comments