गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जे0एस0एल0पी0एस0) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं इसमें की गई प्रगति की समीक्षा की गई।
इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने पीएमजेजेवाय, क्रेडिट लिंकेज,सुरक्षा बीमा योजना,महिला किसानों से संबंधित योजनाओं में मिले लक्ष्य तथा इसके विरुद्ध हुई प्रगति की प्रखंड वार समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रोड्यूसर ग्रुप में हुए कार्यों का अवलोकन करते हुए 07 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तूत करने का निर्देश दिया।
कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में कृषि ऋण माफ़ी योजना की समीक्षा की गई जहां बताया गया कि लक्ष्य के विरुद्ध 11000 किसानों की ऋण माफ़ी की गयी एवं इसे शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।
इस बीच बीज़ वितरण योजना,खाद वितरण,धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई। फसल आच्छादन की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 12230 हेक्टेयर में इस वर्ष गेंहू की खेती हुई जबकि रबी फसल,आलू की खेती, आदि कितने भूमि में खेती की गई आदि की जानकारी ली। वहीं केसीसी की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 1903 आवेदन स्वीकृत हुए हैं।
गव्य विकास विभाग के तहत दूध बिक्री हेतु बने कियॉस्क (मिल्क पार्लर) के अधतन स्थिति की जानकारी ली एवं जल्द से जल्द सभी कियॉस्क को शुरू करने का निर्देश दिया।
इस बीच विभिन्न बीएमसी की जानकारी लेते हुए बन चुके बीएमसी को तत्काल शुरू करने और जिन प्रखंड में निर्माणाधीन है उसमें निर्माण कार्य तेज़ी से कराने का निर्देश दिया।
पशुपालन से संबंधित योजनाओं में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा करते हुए,सुकर पालन, कुकुट पालन, बकरा पालन, गाय पालन प्रगति लक्ष्य, लक्ष्य के विरुद्ध अद्यतन स्थिति आदि की जानकारी लेते हुए इन योजनाओं के तहत अपेक्षित प्रगति करने का निर्देश दिया।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पीने का पानी सुनिश्चित करने हेतु टैप द्वारा रनिंग वाटर की व्यवस्था से संबंधित समीक्षा की गयी। इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित पदाधिकारी को इसका वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
श्रम विभागीय समीक्षा करते हुए प्रवासी मजदूर के रजिस्ट्रेशन की स्थिति की समीक्षा की गई। जहां उपायुक्त राम निवास यादव सभी प्रखंडों में श्रम विभाग एवं स्किल डेवलपमेंट से संबंधित विभिन्न योजनाओं का पोस्टर लगाने का निर्देश दिया।
इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव द्वारा विभाग की समीक्षा करते हुए 12 वी के स्कूलों में अतिरिक्त कमरा निर्माण हेतु दिए गए प्रतिवेदन के आलोक में उन विद्यालयों में कितने कमरे हैं बच्चों की संख्या आदि से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
इस बीच छात्रवृति की स्थिति, पोशाक वितरण की वर्तमान स्थिति एवं इससे संबंधित प्रगति करने हेतु आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा, भूमि संरक्षण विभाग, खेल विभाग,धान अधिप्राप्ति, सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत धोती साड़ी लुंगी,कंबल वितरण योजना,सर्वजन पेंशन योजना,आपूर्ति विभाग,लघु सिंचाई अंतर्गत तालाब निर्माण की अधतन स्थिति,भवन प्रमंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस बीच सभी अंचल अधिकारियों को संबंधित प्रखंडों में हेलीपैड निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त राम निवास यादव विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से विभिन्न योजना के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं से भी अवगत हुए।
बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह, डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण,विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments