Translate

नगर थाना के सामने धरने पर बैठे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिद्दीन खान समेत अन्य वकील।

गुंजन आनंद     

झारखंड/ पाकुड़ 

पाकुड़ मे आज गृह रक्षक के द्वारा वकील सह जिला बार एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार ओझा के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया वहीं घटना को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिद्दीन खान समेत अन्य वकील आरोपी को कड़ी सजा दिलाने को लेकर नगर थाना के सामने धरने पर बैठ गए। 



वही सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंच समझा कर मामला को शांत किया गया और कार्रवाई होने का भरोसा दिलाया। इस दौरान मनोज कुमार थाना प्रभारी के आश्वासन देने के बाद जाम को हटाया गया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिद्दीन खान ने बताया कि घटना काफी निंदनीय है, मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है,कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। एवं कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो हम लोग इसकी शिकायत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा एसपी से करेंगे वही मामले को लेकर नगर थाना की पुलिस ने वकील के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।


Post a Comment

0 Comments