Translate

अवैध कोयला परिवहन कर रहें 33 साइकिल सहित 7 तस्कर गिरफ्तार।

गुंजन आनंद     

झारखंड/ पाकुड़ 

पाकुड़ मुफस्सिल थाना द्वारा कोयला चोरी के रोक-थाम हेतु तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 33 साइकिल जप्त किया गया एवं 07 कोयला तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्त

     पाकुड़ मुफस्सिल थाना कांड सं0 13/23 दि0 08/01/23 धारा 414/34 भा0द0वि के प्राथमिकी अभियुक्त एनामुल शेख पे0 तामिजुदीन शेख सा0 शाहबाजपुर, नूर इस्लाम शेख स्व० कालू शेख, हालिम शेख पिता अब्दुल मन्नान दोनों साकिन भवानीपुर, रफीकुल सेख पिता स्व० उस्मान शेख सा0  ईसाकपुर, मोहरम शेख पिता स्व० मुगुलु शेख सा0 जुगी गुड़िया, डालिम शेख पिता अंसारुल शेख सा0 तिलभिटा सभी थाना पाकुड़ मुफस्सिल जिला पाकुड़, सलीम शेख पिता इस्माइल शेख सा0 साहेबनगर थाना शमशेरगंज जिला मुर्शिदाबाद (प0ब0) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा गया।

जब्त साइकिल

Post a Comment

0 Comments