Translate

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

गुंजन आनंद     

झारखंड/ पाकुड़ 

      धरमपुर गोड्डा मुख्य सड़क पर छोटा चटकम के समीप शनिवार रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कदवा निवासी 22 वर्षीय बबलू हेम्ब्रम की मौके पर मौत हो गयी। 


      घटना कि जनकारी मिलते ही सिमलोंग ओपी व लिट्टीपाड़ा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर में रखा है। मृतक के परिजनों को जानकारी मिलते ही रविवार प्रातः साहेबगंज गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे व धरमपुर गोड्डा मुख्य सड़क को धरमपुर के समीप जाम कर दिया। जाम स्थल पर पुलिस पहुचकर ग्रामीणों को सड़क जाम हटाने के लिए काफी अनुनय विनती करने के बाबजूद ग्रामीण नही माने। ततपश्चात बीडीओ संजय कुमार के निर्देश पर अंचल निरीक्षक रंजीत दास   कदवा स्थित मृतक के घर   थाना प्रभारी सत्यदेव प्रसाद के साथ परिजनों से मिलकर वार्ता कर तत्काल नगद दाह संस्कार के लिए दस हजार राशि पत्नी तालामय सोरेन को सभी ग्रामीणों के समक्ष दिया। अंचल निरीक्षक ने कहा मृतक के पत्नी को दुर्घनाहित लाभ सरकार द्वारा दो लाख, पीएम आवास व विधवा पेंशन सहित  राशन दिया जाएगा। पर ग्रामीण नही माने। ग्रामीनो ने सर्व प्रथम घटना को अनजाम देने वाले वाहन के चालक पर मामला दर्ज कर वाहन को जप्त करने के पश्चात ही सड़क जाम हटाने की बात को लेकर अड़े रहे। लोगो का कहना था जब तक वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज नही होगा, तबतक शव को पोस्टमार्टम करने के लिए नही ले जा सकते है। झामुमो के जिला सचिव सुलेमान बास्की, प्रखण्ड बीससूत्री अध्यक्ष प्रसाद हेम्बम  व मुखिया पति जितेंद्र हेम्ब्रम व ग्राम प्रधान रामसाय मरांडी ने जाम स्थल पर ही थाना प्रभारी से वाहन चालक पर मामला दर्ज करवाया। साथ ही शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को घर मे शव पहुचाने के शर्त पर सड़क जाम हटाया गया।


      8 घंटे सड़क जाम में फंसे रहे मालवाहक व यात्री वाहन* गाड़ीयों की लम्बी कतार लगा रहा !सड़क जाम की वजह से चार बजे सुबह से 12 बजे तक यात्री व माल वाहक घण्टो फसा रहा। वही रांची से सहेबगंज व राजमहल व गोड्डा जाने वाले यात्री काफी परेशान था।


इस दौरान मृतक के परीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है! परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों का तांता लगा रहा


 

Post a Comment

0 Comments