गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
उपायुक्त श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहें एएनसी, एमटीसी, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, फुल इम्यूनाइजेशन, एलबीडब्ल्यू, कालाजार, यक्ष्मा एवं कोविड टीकाकरण के तहत किए जा रहे कार्य प्रगति का बिंदुवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी एमओआईसी को हेल्थ सब सेंटर खोलने एवं एएनएम तथा सीएचओ का डयुटी चार्ट तैयार करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा सभी हेल्थ सब सेंटर में इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने हेतु निदेश दिया गया। उपायुक्त ने कहा आमजनों को एचएससी में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान हो, साथ ही आसपास के कोविड टीकाकरण से वंचित लाभुकों को कोविड टीका से अच्छादित कराने हेतु एमओआईसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु सभी एमओआईसी अपने डॉक्टर, एएनएम, सीएचओ तथा अन्य कार्यरत कर्मियों के साथ बैठक कर योजना बनाए। तथा शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को ससमय एएनसी टेस्टिंग हो यह सुनिश्चित करें। साथी इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए बढ़ोतरी लाए। उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्ण जाँच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने रणनीति एवं कार्य योजना तैयार कर स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर विशेष बल देते हुए गर्भवती महिलाओं का निरंतर अनुश्रवण करते हुए उन्हें संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिलांतर्गत क्रियाशील हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंडवार अवस्थित तथा क्रियाशील हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों की जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने-अपने स्तर से निरीक्षण कर सभी एचसीडब्लू को क्रियाशील एवं कार्यात्मक बनाने का निर्देश दिया।
मौके पर सिविल सर्जन मंटू कुमार टेकरीवाल, एसीएमओ अरविंद कुमार, डीएमओ डॉ० अमित कुमार, डीआरसीएचओ डॉ मनीष कुमार, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीसी श्री चंद्रशेखर कुमार, डीडीएम प्रताप कुमार, डीपीएम नीरज सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे
0 Comments