गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
रांगा थाना क्षेत्र के तालझारी गांव के कचहरी भवन के पीछे मिस्त्री मुर्मू के खेत से माझी टोला निवासी स्व महला टुडू के 26 वर्षीय पुत्री सोमी टुडू का शव बरामद किया था। जिसको लेकर परिजनों के आवेदन के अधार पर रांगा थाना कांड के तहत मामला दर्ज कर कांड की उदभेदन हेतु बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। वहीं गठित टीम ने मामले का उदभेदन करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले कि जानकारी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया।
मामले में उन्होंने बताया की टीम के सदस्यों ने पेशावर एवं तकनीकी तौर पर अनुसंधान करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बासकोला निवासी प्राथमिकी अभियुक्त मंगला हॉसदा उर्फ संजय हांसदा को गिरफतार किया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त मंगल हांसदा से पुछताछ पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। साथ ही अभियुक्त की निशानदेही पर से घटना प्रयोग पत्थर व मृतका का चप्पल भी बरामद किया गया है।
मौके पर मुख्यालय डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह सहित पुलिस सुरक्षा बल मौजूद थे।
0 Comments