Translate

जिले के सभी प्रखंडों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

गूंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़ 

जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में  गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारियों की अगुवाई में आन स्पाट दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन पाकुड़ प्रखंड के नसीपुर एवं उदयनारायणपुर पंचायत, हिरणपुर प्रखंड के केंदुआ पंचायत, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नवाडीह, महेशपुर प्रखंड के पलसा पंचायत, पाकुड़िया प्रखंड के महुलपहाड़ी पंचायत एवं नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 में किया गया।


वरीय पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ/सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। 


आपकी योजना आपकी  सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गरांटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments