गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़ ( अमड़ापाड़ा )
गुरुवार को प्रमुख,पंचायत समिति श्रीमती जुही प्रिया मरांडी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री देवेश कुमार द्विवेदी, पंचायत समिति उप प्रमुख श्री शिवलाल देहरी, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति को 15 वें वित्त मद अंतर्गत आबद्ध एवं अनाबद्ध मद में प्राप्त अनुदान राशि, व्यय, क्रियान्वित की गई योजना एवं अवशेष राशि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। मौके पर विभिन्न विभागों में संचालित विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रखंड के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए हमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। सभी जनप्रतिनिधियों व प्रखंड प्रशासन के आपसी समन्वय से ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
विकास योजना पर सदस्यों ने किए विचार प्रकट
इस दौरान सभी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत समिति से होने वाले कार्य पर विचार विमर्श किया गया।
0 Comments