गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन ) के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अवसर पर मतदाता जागरूकता को लेकर आज समाहरणालय परिसर से पैदल यात्रा और साइकिल रैली एवं जागरूकता रथ निकाला गया।
इस दौरान साइकिल रैली जिसका थीम "Pedal for participative Elections" अथवा Walkthon जिसका थीम "A step for participative Elections" है। यह पैदल यात्रा, साइकिल रैली समाहरणालय परिसर से पुराना डीसी मोड़ पहुंचा। इस कार्यक्रम में स्थानीय उच्च विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है।
9 नवम्बर से आगामी 8 दिसंबर तक चलेगा अभियान :- उपायुक्त
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि यह कार्यक्रम 9 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर तक एक माह तक चलेगा। इस दौरान कॉलेज से लेकर बूथ स्तर तक बीएलओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी के द्वारा नए मतदाताओं को जोड़ने एवं पूर्व से दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टि में संशोधन आदि कार्य किया जायेगा। इसके लिए अपने एंड्रॉयड मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप या nvsp.in के जरिए भी सभी कार्य कर सकते हैं। उपायुक्त ने कहा की ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ने के लिए आज जागरूकता रथ रवाना किया गया। उपायुक्त ने बताया कि 12, 13, 19 एवं 20 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू कुमार टेकरीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे
0 Comments