Translate

पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी का किया आयोजन।

गोपाल शर्मा   

झारखंड/ साहेबगंज 

पुलिस लाइन परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को मासिक अपराध नियत्रंण गोष्ठी हुई। इसकी अध्यक्षता पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने की। अपराध गोष्ठी में एसपी ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए ठंड के मौसम में अपराध नियंत्रण सम्बंधी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड व कोहरे व कुहासे का लाभ उठा कर अपराधी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने की ज़रूरत है। किसी भी हाल में कोताही नहीं बरतें।



पुलिस अधीक्षक ने मोटरसाइकिल की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने का विशेष निर्देश दिया। कहा कि ठंड में रात्रि गश्ती पर विशेष फ़ोकस करें। गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करें। चौक, चैराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों से पूछताछ करें। हर गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग करें। चोरी की घटना में संलिप्त पूर्व में रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखें। उन्होंने थाना में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकल कसने का निर्देश दिया। उन्होंने जेल से छूटने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। मौके में सदर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दुबे, मुख्यालय डीएसपी यग नारायण तिवारी, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, नगर प्रभाग इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार , जिरवाबारी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान सहित जिले के अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध नियंत्रण गोष्ठी का आयोजन


 

Post a Comment

0 Comments