गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज • बरहेट प्रखण्ड के सिमलढाब पंचायत, • बरहरवा प्रखण्ड के पथरिया पंचायत, • उधवा प्रखण्ड के पश्चिमी उधवा पंचायत, • तालझारी प्रखण्ड के सालगाछी संथाली पंचायत, • मंडरो प्रखण्ड के दामिनभिट्ठा पंचायत, • राजमहल प्रखण्ड के तेतुलिया में एवं नगर परिषद क्षेत्र के चानन में कार्यक्रम अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस क्रम में लाभुकों के बीच धोती साड़ी कंबल का वितरण, जॉब कार्ड का वितरण, स्वीकृति पत्र का वितरण एवं योजना से संबंधित आवेदनों की स्वीकृति दी गई।
विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) अंतर्गत आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम पांच-पांच योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना, 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के खिलाफ शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करने के अलावा धोती-साड़ी लुंगी और कंबल का वितरण करना, वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई.श्रम तथा प्रवासी मजदूरों - परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, हड़िया शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा* भी कार्यक्रम के अंतर्गत सुनिश्चित किया गया।
वही शिविरों के माध्यम से कई समस्याओं से अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने अवगत भी कराया जहां कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। जबकि कई मामलों को जल्द से जल्द निवारण करने का भरोसा दिलाया गया।
0 Comments