Translate

उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न।

गूंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़ 

शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। 


बैठक के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण (माह अगस्त एवं सितंबर, अक्टूबर), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आहार पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री, पीवीटीजी खाद्यान्न से संबंधित मामले, राशन एवं किरासन का उठाव एवं वितरण, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना एवं धान अधिप्राप्ति, पीटीजी डाकिया योजना के तहत ऑनलाइन खाद्यान्न वितरण, ग्रीन राशन कार्ड, आकस्मिक खाद्यान्न योजना सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।


बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई एवं अविलंब एनएफएसए तथा पीएमजीकेआई के तहत खाद्यान्न उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा ग्रीन राशन कार्ड योजना के तहत सरकार द्वारा दिए गए टारगेट को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा की आदिम जनजाति समूहों के लिए पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत अनाज उनके घरों तक ससमय पहुंचाया जाय। उन्हें खाद्यान्न हेतु पीडीएस दुकान न पहुंचना पड़े।  उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीटीजी परिवारों को शत प्रतिशत परिवारों को लाभ मिले सुनिश्चित करेंगे। सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत माह के अंत तक और शेष बचे वस्त्रों को लाभुकों के बीच वितरण करवाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा गोदाम में अनाज की उपलब्धता और स्टॉक पंजी का मिलान करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, संबंधित एमओ, गोदाम प्रबंधक, लिपिक सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments