गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि नगर परिषद चुनाव पूरी निष्पक्षता व शांति पूर्ण ढंग से करवाएं जाएगा।
उपायुक्त ने नगर परिषद पाकुड़ के लिए के. के.एम कॉलेज पाकुड़ में बनाए गए काउंटिंग सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी जनार्दनन भी उपस्थित थे। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देेते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। स्ट्रांग रूम के दरवाजे व खिड़कियां बिल्कुल दुरुस्त होनी चाहिए। इसके साथ-साथ समूचे परिसर में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी होनी चाहिए। मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम परिसर में कैमरे लगे होने चाहिए जोकि बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद होनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि काउंटिंग का कार्य पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ होना चाहिए।
मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगर परिषद) श्री प्रमोद कुमार दास, मुख्यालय डीएसपी श्री बैधनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ श्री अजीत कुमार विमल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री महेश कुमार राम एवं एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे
0 Comments