Translate

फिर गरमाया ट्रांसपोर्टर के बकाया का मामला

गुंजन आनंद  ब्यूरो/ पाकुड़  आमड़ापाड़ा पचुवाड़ा  सेंट्रल कोल ब्लॉक के द्वारा खनन कार्य खनन क्षेत्र में खनन कार्य जारी है और इस क्रम में भी.पी.आर.के द्वारा खनन कर कोयले का भंडारण खनन क्षेत्र में किया जा रहा है।


वही विगत सोमवार को दोपहर के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने देखा की भंडारण स्थल पर तीन डंपर खड़े हैं जो कोयले को परिवहन करने की फिराक में है इस संबंध में जब ड्राइवरों से पूछताछ की गई उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग कोयला लोडिंग को आए हैं इस संबंध में बताना चाहता हूं कि पचवाडा सेंट्रल कोल ब्लॉक का एम.डी.ओ. के रूप में कार्यरत कंपनी डी.बी.एल. और खनन कार्य करने वाले भी. पी. आर. के विरुद्ध कई बार ट्रांसपोर्टरों के द्वारा मोर्चा खोला गया है एवं धरना प्रदर्शन के साथ-साथ उपायुक्त पाकुड़ को ज्ञापन सौंपकर भी ट्रांसपोर्टर का बकाया भुगतान करने की गुहार लगाई है परंतु ट्रांसपोर्टरों के बकाया को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं और फर्जी बिल होने की बातें प्रकाश में आई है जिनके कारण ट्रांसपोर्ट के बकाया भुगतान अब तक बाधित है ग्रामीणों एवं ट्रांसपोर्ट द्वारा आरोप लगाया है कि कंपनी जबरन कोयला निकालने का काम कर रही है।


Post a Comment

0 Comments