Translate

पाकुड़ परिषदन में झामुमो ने की बैठक, मुख्यमंत्री के आगमन पर बनाई रणनीति।

गुंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़ 

आज पाकुड़ परिषदन में झामुमो जिला कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव के द्वारा किया गया।




उक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि लिट्टीपाड़ा विधायक श्री दिनेश विलियम मरांडी उपस्थित हुए। मौके पर विधायक श्री दिनेश मरांडी एवं जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कार्यकर्ताओ को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के पाकुड़ आगमन की जानकारी दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के स्वागत एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओ को तैयार रहने की बात कही। वही  जिला सचिव सुलेमान बास्की जिला उपाध्यक्ष समद अली,एजाजुल इस्लाम,हरिवंश चौबे जी ने भी बारी बारी से आपनी बातों को रखा जिससे कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जुली कृष्ठमुनि हेंब्रम,जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत,सहित झामुमो के दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ता  मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments