झारखंड/ साहेबगंज
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो अंतर्गत देवपहाड़ गाँव के बीरबल कांदर पंचयात यक्ष्मा रोगी सुरीली पहाड़ीन का हाल जानने उनके घर पहुंचे उपायुक्त राम निवास यादव।
ज्ञात हो कि उपायुक्त ने टीबी मरीज़ सुरीली पहाड़िन को गोद लिया है एवं समय समय पर इनका कुशल छेम जानने देव पहाड़ जाते रहतें हैं।
इसी क्रम में उन्होंने मरीज़ से मुलाक़ात करते हुए उनका स्वास्थ्य जाना और रोगी को बेहतर स्वास्थ्य हेतु खाद्य सामग्री जैसे दाल, चावल, होर्लिंक्स, बिस्किट,फ़ल एवं पौस्टिक सामग्री दिया। उन्होंने मरीज से जाना कि वह समय पर दवाई ले रही हैं और कहा कि दवाई का सेवन करती रहें।
इसके अलावा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए।
जबकि सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान आसंनबोना गांव ययक्ष्मा मरीज लुकिरा मुर्मू से मिले एवं उनका स्वास्थ्य जाना इस क्रम में उन्होंने मरीज को खाद्य सामग्री दी एवं समय पर दवाई लेने का आग्रह किया इस बीच सिविल सर्जन डॉ पासवान ने बताया कि दोनों मरीजों की स्थिति मैं काफी सुधार है दवाई के नियमित इस्तेमाल से इनका यक्ष्मा जल्द ही ठीक हो जाएगा।
इस क्रम में बता दें कि भारत सरकार के निर्देशानुसार टीबी कि मरीजों को पदाधिकारियों को गोद लेना है तथा हर महीने यह सुनिश्चित कराना है कि वह सही समय अंतराल पर टीवी की दवा का सेवन करें और स्वस्थ रहें।
वही मौके पर उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान,डॉo सत्ती बाबू डबडा, रंजन कुमार एसटीएस एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments