ब्यूरो/ पाकुड़
सदर प्रखंड अंतर्गत पोचाथोल पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 20 सुत्री उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने दिप्रजल्लित कर सभा का प्रारम्भ किया उक्त सभा में अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित , प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमिता मरांडी ,प्रखंड पशुपालन प्रखंड दाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ,अंचल निरीक्षक देवकांत कुमार ,झामुमों प्रखंड अध्यक्ष मुसलेउद्दीन शेख , मुखिया पीटर मरांडी सहित सभी मुख्य अतिथियों ने अपने अपने जिम्मेवारी निभाते नजर आए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मंच संचालन BPO अजित टुडू ने किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम यादव ने कहा कि हेमंत सरकार की 3 साल पूर्ण होने पर पिछले साल के भांति इस साल भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन झारखंड के प्रत्येक पंचायत में किया गया सरकार की सोच है कि सभी सुयोग्य लाभुकों को सरलता पूर्वक योजनाओं का लाभ मिले। इसी सोच को लेकर झारखंड के सभी जिला के प्रत्येक पंचायतों में राज्य सरकार के द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अब हेमंत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए आपको सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, हेमंत सरकार ने प्रशासन के द्वारा आपको सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए आपके पंचायत में आ पहुंचा है। इसका उद्देश्य हेमंत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत के हर घर को मिल सकें। सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया है, जहां श्याम यादव द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिया गया और कहां की जन्म से लेकर मृत्यु तक लोगों को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की लाभ दिया जा रहा है लोगों को इसका जानकारी नहीं रहने के कारण बड़े आबादी के लोग हेमंत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं साथ ही कहा कि झारखंड राज्य को अलग हुई है 22 साल होने जा रहे हैं लेकिन किसी भी सरकार ने इस प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ नहीं किया और ना ही किसी पंचायत में स्टॉल लगाकर ग्रामीण जनता को लाभ देने का काम किया आज हेमंत ने मूलवासी आदिवासियों के लिए 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति तथा ST को 28% पिछड़ा वर्ग को 27 % और Sc को 12% आरक्षण का विधायक विधानसभा के विशेष सत्र से पारित किया इस प्रकार की सरकार के विकासशील कार्य को देखकर विपक्ष के लोग परेशान और हताश के कारण संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग कर रहे हैं और विकासशील सरकार के खिलाफ तरह-तरह के संयंत्र के साथ साथ लोगों को बरगलाने के लिए धरना प्रदर्शन और जुलूस निकाल रहे हैं जो इनकी मनसा कभी सफल नहीं होंगे
20 सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा की आपके पंचायत में सरकार की हर एक ऑफिस की स्टॉल लगाया गया है आप अपने अपने योजनाओं का लाभ भरपूर ले और साथ ही कहा है कि हेमंत सरकार द्वारा झारखंड के सभी ऐसे बिजली उपभोक्ता जो 100 यूनिट तक के बिजली जलाते हो ऐसे उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल मुफ्त कराया गया जो इसके पूर्व झारखंड के किसी भी सरकार ने नहीं किया गया है।
साथी अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने हेमंत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को दी। उन्होंने मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड , सोना सबरन धोती – साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना मुख्यमंत्री पशुधन योजना प्रवासी मजदूरों का निबंधन आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इमाम शफी कलाम ने कहा की मुख्यमंत्री गंभीर बीमार से ग्रसित लोगों के लिए हेमंत सरकार ने पहले ₹5 लाख मिलने वाले सहायता राशि को बढ़ाकर अब ₹10 लाख रुपया कर दिया गया है ऐसे लोग जो गंभीर बीमारी में ग्रसित है वह अपना आवेदन देकर इसका लाभ ले सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित शिविर में सभी मुख्य अतिथियों ने लाभुको के बीच परिसंपतियों का वितरण किया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का वितरण, बिरसा हरित ग्रामीण योजना के स्वीकृत पत्र, आपूर्ति विभाग के द्वारा हरा राशन कार्ड, वितरण के साथ ही जे०एस०एल०पी०एस० (JSLPS)के द्वारा मुद्रा लोन स्वीकृति पत्र दिया गया , सखी मंडलों को बैंक ऋण वितरण किया गया , दीदी बारी योजनाओं के लिए स्वीकृति पत्र आदि का वितरण किया गया। मजदूरों को रोजगार के लिए जॉब कार्ड का वितरण किया गया फूलोंवाई सावित्री योजना प्रमाण पत्र दिया गया उक्त कार्यक्रम में पंचायत समिति पातरास मराण्डी , सुभाषणी हेम्ब्रम ,नाइकी झामुमों उपाध्यक्ष नाईकी सोरेन ,ताला मराण्डी ,रूपय मराण्डी ,जोहान हांसदा ,बरका सोरेन ,बोयल टुडू ,नुरकी हांसदा ,ठाकरान मरांडी ,सहित पंचायत के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments