गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
नया भारत गढो के 52वां प्रतियोगिता परीक्षा रामकृष्ण मिशन रांची के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में नया भारतगढ़ प्रतियोगिता के सफ़ल संचलान हेतु जिले मे आज स्वामी अय्यप्पा नंद और जिला के को ऑर्डिनेटर डॉ रणजीत कुमार सिंह अपने कुछ सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त राम निवास यादव से आज मिले और छात्रों,बच्चों के बीच में इस कार्यक्रम को करने के लिए उनके सहयोग के लिए प्रार्थना किया।
यह कार्यक्रम बच्चों के लिए तीन भागों में आयोजित किया जा रहा है।
पहला है प्रश्नोत्तरी दूसरा है सस्वर पाठ और तीसरा है निबंध लेखन।
तीनों प्रतियोगिताएं 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन के लिए खुली हुई है। रजिस्ट्रेशन निशुल्क है, प्रतियोगिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से दिसंबर के पहले दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
पुरस्कार वितरण के लिए रांची में 12 जनवरी को युवा दिवस के दिन एक समारोह आयोजित किया जाएगा।
प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को नगद एवं सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को ई-प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रतियोगिता तीन भागों में है :-
पहला है प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम । यह 4 वर्ग में हैं ।
पहला वर्ग है क्लास 3 से 5 के बच्चों के लिए।
दूसरा वर्ग है क्लास 6 से 8 के बच्चों के लिए।
तीसरा वर्ग है क्लास 9 से 12 के बच्चों के लिए और
चौथा ग्रुप सबके लिए खुला हुआ है ।
इस प्रतियोगिता में कॉलेज के बच्चे, मां-बाप या कोई भी भाग ले सकता है।
दूसरा कार्यक्रम है सस्वर पाठ रेसिटेशन । स्वदेश मंत्र का पाठ है।
इसमें दो ग्रुप रहेंगे पहला है क्लास 5 से 7 तक और दूसरा है क्लास 8 से 10 तक।
तीसरा कार्यक्रम निबंध लेखन है।
निबंध लेखन में 2 वर्ग हैं। पहला है केवल शिक्षकों के लिए और दूसरा ग्रुप खुला हुआ है सबके लिए । उसमें स्कूल के बच्चे , कॉलेज के बच्चे, उनके परिजन एवं कोई भी भाग ले सकता है।
कॉलेज के लिए एक अलग से कार्यक्रम होगा। कॉलेज के बच्चे ओपन ग्रुप में रजिस्ट्रेशन कर लें। इसमें ओपन ग्रुप है और जो निबंध लेखन है उसमें ओपन ग्रुप है। उसमें रजिस्ट्रेशन कर ले और कॉलेज में कैसे भाग लिया जाएगा। उसमें मैसेज उनको चला जाएगा । पहले इंटर कॉलेज होगा । फिर इंटरकालेज होगा एवं उसके बाद अंतिम दौर होगा।
पहला पुरस्कार स्टेट लेवल पर है जिसमे विजेता को 5000, दूसरा पुरस्कार 3000, तीसरा 2000 नगद राशि और सम्मान दिया जाएगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के द्वारा 12 जनवरी 2023 को, रांची में धन्यवाद समारोह आयोजित किया जाएगा। स्कूल, कॉलेज के छात्र फॉर्म भर कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
0 Comments