गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में नमामि गंगे योजना अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि दिनांक 22,23 एवं 24 नवंबर को जिले में गंगा उत्सव का आयोजन किया जाना है। इसी संदर्भ में विचार विमर्श करते हुए बताया गया कि उक्त गंगा उत्सव में नौका रेस प्रतियोगिता, महागंगा आरती, साहिबगंज जिले का जिले के पर्यटन संभावनाओं को बताते हुए एवं महा नायकों का इतिहास बताते हुए लेजर लाइट एवं साउंड शो का आयोजन एवं गंगा घाट पर पारंपरिक फूड स्टॉल लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में रंगोली एवं चित्रांकन प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किए जाने पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों एवं गंगा समिति के सदस्यों को आयोजनों से संबंधित दायित्व सौंपा गया तथा उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि इस गंगा उत्सव को भव्य बनाना है।
इसके अतिरिक्त बैठक में डस्टबिन वितरण कार्यों की समीक्षा,प्लास्टिक रोकथाम कार्यक्रम के तहत चलाए गए ड्राइव की समीक्षा की गई। जहां उपायुक्त ने प्लास्टिक रोकथाम कार्यक्रम के तहत ड्राइव चलाकर जुर्माना आदि लगाने का निर्देश दिया। वहीं सीवरेज यूनिट कनेक्शन के अद्यतन ने स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, गंगा समिति के सदस्य चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी समिति के अन्य सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments