गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
बच्चों को जीवन जीने का, विकास का, सुरक्षा का और सहभागिता का अधिकार प्राप्त है । यह बातें आज स्थानीय स्व0 जमुनादास चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साहेबगंज के सभागार में बच्चों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज श्री धर्मेंद्र कुमार ने कहीं।
उन्होंने कहा राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकार और झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश एवं श्री मनोज कुमार सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में बच्चों, महिलाओं, वृद्धों के लिए विधिक जन जागरूकता अभियान चला रहा है।
श्री धर्मेंद्र कुमार में डायन प्रथा, सरकार की योजनाएं, पोक्सो, बच्चों की सुरक्षा, बाल विवाह, अनाथ बच्चे और सामाजिक कुरीतियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम के दौरान अग्रणी बैंक के एलडीएम सुधीर कुमार ने बच्चों को बताया कि आपका बैंक में खाता होना चाहिए और लड़कियों के लिए सरकार की योजनाएं को बताया और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा, योजना अटल पेंशन योजना, सहित सुकन्या योजना से संबंधित की विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने ट्रैफिकिंग ,एकल अभिभावक वाले बच्चों को प्राप्त अधिकार, गुड टच बैड टच और सरकार द्वारा प्राप्त बच्चों के स्पॉन्सरशिप योजना और कोरोना काल में अपने अभिभावक को खोने वाले बच्चों को प्राप्त होने वाले सरकारी लाभ पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम नाथ तिवारी, मदन झा, पैनल अधिवक्ता और विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामदेव राम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दीप प्रज्वलन के और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
मंच संचालन अमित कुमार, अध्यापक और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक रामदेव राम ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के ज्योति कुमारी ,पूजा कुमारी,अमित सिंह, राघव वत्स, अजय कुमार साह, सुनील कुमार, पारा स्वयं सेवक अमरेंद्र ठाकुर,रेणुका कुमारी, रंजन सिंह अनिल तांती, मुकेश पासवान सहित दर्जनों लोगों उपस्थित थे।
0 Comments