Translate

वार्ड 06 के पार्षद की पहल पर सड़क मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।

 वार्ड 06 के पार्षद की पहल पर सड़क मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।

-------------------------------------



नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 06 के राजेंद्र नगर,पटेल नगर मे वार्ड पार्षद प्रितम गाडिया की पहल पर सड़क मरम्मती कार्य आरंभ करवाया गया।

वार्ड पार्षद श्री गाडिया ने बताया की वार्ड की लगभग सड़के शहरी जलापूर्ति योजना के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी मरम्मती बहुत ही आवश्क हो गई थी, इसलिए वार्ड की सभी सड़कों का मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है।

इस कार्य के लिये वार्ड के सोमु झा,नंदन कुमार,राजेश जयसवाल, अनुज जयसवाल,बाबला जयसवाल,प्रशांत राय, प्रदीप गाडिया, ओम प्रकाश टेकरीवाल, आदी लोगों ने वार्ड पार्षद के कार्यो कि सराहना की।

Post a Comment

0 Comments