Translate

वार्ड के विकास के लिये बड़े जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक: - प्रितम गाडिया

 वार्ड के विकास के लिये बड़े जनप्रतिनिधियों  का सहयोग  आवश्यक: - प्रितम गाडिया 

--------------------------------


आज वार्ड पार्षद  प्रितम गाडिया ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे से मिलकर वार्ड की प्रमुख समस्याओं को रखा।

जिसमे प्रमुख रुप से वार्ड  की प्रमुख सड़कों मे गोड्डा पैथोलॉजी की गली से दिपक गाडिया के घर तक एवं दिलिप टेकरीवाल के घर से कृष्णा टैक्सटाइल तक सड़क निर्माण के लिये अनुरोध किया है।

सांसद डाक्टर निशिकांत ने जन कार्य के लिये हर संभव मदद करने की बात कहीं ।

मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव मेहता,समाजसेवी संतोष सिंह एवं लक्ष्मी चक्रवर्ती मौजूद थी।

Post a Comment

0 Comments